चीन में एक बार फिर कोरोना फैला रहा दहशत, वुहान में नया मामला सामने आने से बढ़ी चिंता

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 3:35:01

चीन में एक बार फिर कोरोना फैला रहा दहशत, वुहान में नया मामला सामने आने से बढ़ी चिंता

जब भी कभी कोरोना के उत्पत्ति की बात की जाती हैं तो कथित तौर पर चीन के वुहान का नाम सामने आता हैं जहां सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हांलाकि चीन सरकार यहां कोरोना पर काबू पाने में सफल हुई थी। लेकिन एक बार फिर वुहान में कोरोना का नया मामला सामने आने से चीन में दहशत का माहौल पैदा हो गया हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में मंगलवार को कोरोना के 61 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आए हैं। जो एक बार फिर से चीन ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के सामने परेशानी का सबब बन सकती है।

सरकार ने शहर के सभी लोगों की जांच करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि वुहान शहर में एक करोड़ से अधिक लोग रहते हैं ऐसे में कोरोना का नया मामला सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। वुहान शहर में ही साल 2019 के आखिर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से दुनिया के अन्य देशों में इसका संक्रमण फैलने लगा था। इस बीच वुहान के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार एक करोड़ से अधिक आबादी वाले शहर में सभी निवासियों की कोरोना जांच शुरू कर रही है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : मनचलों ने लाठी डंडे से पीटकर व्यक्ति को किया लहूलुहान, इलाज के दौरान हुई मौत

# उत्तरप्रदेश : तलवार से गला काटकर की गई डॉक्टर की निर्मम हत्या, अलग किया हाथ

# उत्तरप्रदेश : बेखौफ बदमाशों ने कलक्ट्रेट के सामने मारी एडीओ के चालक के सिर में गोली, लूटी लाइसेंसी रिवाल्वर

# उत्तरप्रदेश : युवती ने मां के जन्मदिन के बहाने बुलाकर बनाया बंधक, जबरन खाते में ट्रांसफर किए रूपये

# पंजाब में निकली 2393 ईटीटी शिक्षक पदों पर नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com